राजधानी के प्रतिष्ठित सहारा गंज मॉल, फन मॉल,फिनिक्स मॉल के व्यापारी…
किराए की समस्या से त्रस्त होकर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता से मिले,दिया प्रार्थना पत्र…
किराया माफ नहीं हुआ तो 8 जून से सहारागंज,फन एवं फिनिक्स मॉल के व्यापारी दुकानें ना खोलने का निर्णय ले सकते हैं…
लखनऊ राजधानी के प्रतिष्ठित सहारागंज मॉल,फन मॉल, फिनिक्स मॉल के व्यापारियों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता से लॉक डाउन की अवधि का मॉल प्रशासन से वार्ता करके किराया माफ करवाने तथा भविष्य के 12 माह के लिए किराया और कॉमन एरिया मेंटेनेंस शुल्क में कमी करवाने की गुहार लगाई
मॉल के व्यापारी आशीष राठी,गुरबीर सिंह नारंग,अमित जैन,सौरभ गुलाटी,अशोक भाटिया,मोहम्मद जीशान के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता से फैजाबाद रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में मिला से
राजधानी के प्रतिष्ठित मॉल्स के व्यापारियों ने बताया मॉल की दुकानों का किराया सामान्य दुकानों से बहुत अधिक होता है तथा कॉमन एरिया मेंटेनेंस की भी दोहरी मार व्यापारियों पर पड़ती है, व्यापारी नेता संजय गुप्ता को जानकारी देते हुए व्यापारियों ने कहा कि लॉक डाउन के चलते शॉपिंग मॉल बंद होने के कारण व्यापार पिछले 3 माह से जीरो रहा तथा भविष्य में करोना के संक्रमण के चलते शॉपिंग मॉल्स में ग्राहकों एवं जनता की संख्या में भारी कमी रहने का अनुमान है तथा यदि दुकानें खाली करते हैं तो इंटीरियर,फर्नीचर,डेकोरेशन में लगा लाखों रुपया जीरो हो जाएगा और व्यापार में गति आने में कम से कम 12 माह लगेंगे ऐसे में मॉल्स के दुकानों का लॉक डाउन की अवधि का किराया माफ होना अति आवश्यक है तथा व्यापारियों के टिके रहने के लिए आगे के 12 माह के किराए में कमी होना अति आवश्यक है वरना व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे और उनके सामने रोजी रोटी की बड़ी समस्या हो जाएगी व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने मॉल्स के व्यापारियों के लिए संघर्ष करने का भरोसा दिलाया एवं प्रदेश के सभी व्यापारियों के लिए सरकार से रोड मैप/ गाइडलाइन जारी करने की मांग की
उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया शीघ्र ही संगठन मॉल्स के प्रबंध तंत्र से मिलकर इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेगा तथा शनिवार 6 जून को नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर जिलाधिकारी महोदय से इस विषय पर हस्तक्षेप करते हुए समाधान की मांग करेगा , संजय गुप्ता ने कहा राजधानी के प्रतिष्ठित मॉल राजधानी की रौनक है और यह रोनक व्यापारियों से ही है।
मॉल के व्यापारियों ने कहा यदि किराया कम नहीं हुआ तो 8 जून से मॉल की दुकानों को नहीं खोलने का भी निर्णय ले सकते हैं।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…