बरसाना पुलिस ने 400 देसी शराब के क्वार्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
मथुरा के थाना बरसाना में नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रमोद पवार ने पदभार ग्रहण करते ही अपने आक्रमक तेवरों से अपराधियों के मन में खौफ पैदा कर दिया है चार्ज संभालने के बाद शुक्रवार को तेजतर्रार थाना प्रभारी प्रमोद पवार ने अपनी टीम के उप निरीक्षक अर्जुन राठी के साथ चेकिंग के दौरान 400 देशी शराब के क्वार्टर मस्ताना हरियाणा मार्का सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों 1- विकास पुत्र राम सिंह 22 वर्ष 2-रामवीर पुत्र सुखीराम 21 वर्ष 3-राजू पुत्र लेखराज कोरी निवासी गण तिया पट्टी थाना होडल जिला पलवल हरियाणा के कब्जे से पुलिस ने एक बिना नंबर का टेंपो भी बरामद किया है जरेला चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को कार्यवाही के दौरान यह सफलता हाथ लगी। इस संबंध में पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रमोद पवार की कुशल कार्यवाही की जहां बरसाना क्षेत्र में जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है वहीं अपराधियों के दिलों में खौफ पैदा हो रहा है।
संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…