जिलाधिकारी शंभू कुमार व डॉ विपिन कुमार मिश्र ने किया मासूकनगर हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण…

जिलाधिकारी शंभू कुमार व डॉ विपिन कुमार मिश्र ने किया मासूकनगर हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण…

बहराइच 04 जून। नगर पंचायत जरवल अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन मोहल्ला मासूकनगर का बुधवार को देर शाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत हाॅट स्पाट की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मोहल्ला निगरानी समिति के अध्यक्ष सभासद मासूकनगर की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़ी जताते हुए एस.डी.एम. कैसरगंज को निर्देश दिया कि सम्बन्धित को नोटिस जारी करें।
कन्टेन्मेन्ट जोन के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कन्टेन्मेन्ट जोन क्षेत्र में जन सामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर आपूर्ति की व्यवस्था गयी हंै। पूरे क्षेत्र में आवागमन के स्थानों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग कराकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है। कन्टेन्मेन्ट जोन में स्वास्थ्य सर्वेक्षण हेतु सुपरवाईजर्स की निगरानी में स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीमंे गठित की गयी हैं तथा सम्पूर्ण कन्टेन्मेन्ट क्षेत्र को सेनिटाइज करने के लिए उपकरणों सहित कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि कन्टेनमेन्ट ज़ोन अन्तर्गत पूल सैम्पलिंग कराई जाय तथा संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा बचाव के मद्देनज़र सभी सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का सही तरीके से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये तथा टीम में तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेन्सिंग का समुचित अनुपालन भी करें।

कुमार ने निर्देश दिया कि आवश्यकता महसूस हो तो जोन के अन्य रास्तों को भी ड्रम, बल्ली, इत्यादि से सील कराया जाए तथा जोन अन्तर्गत धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों सहित प्रत्येक घर को प्रतिदिन सेनिटाइज भी किया जाए। कन्टेन्मेन्ट जोन अन्तर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लगायी गयी सभी टीमों के सदस्यों को आवश्यक लाजीस्टिक, ग्लब्स, ट्रिपल लेयर माक्स, हैण्ड सेनिटाइजर एवं सर्वे हेतु आवश्यक प्रपत्र एवं प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता निरन्तर बनायी रखी जाये।
श्री कुमार ने निर्देश दिया कि क्षेत्र में लगायी गयी स्वास्थ्य टीमें लोगांे को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे अपने-अपने घरों में रहंे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलंे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कन्टेन्मेन्ट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, चिकित्सीय टीम एवं सेनिटाइजेशन टीम के अतिरिक्त अन्य किसी के आने जाने के प्रतिबन्ध का कडत्राई के साथ अनुपालन कराया जाय। पाजिटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की सैम्पलिंग के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग एवं फीवर ट्रैकिंग भी करायी जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज बाबू राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज डाॅ. जेे.बी. यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी सी.एच.सी. जरवल डाॅ. निखिल सिंह, डी.डी.एच.ई.आई.ओ. बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…