पौधारोपण हर मर्ज की रामबाण औषधि है – सरदार पतविंदर सिंह…
नैनी/प्रयागराज समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर प्रयागराज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता उत्पन्न करते हुए जन चेतना यात्रा गली-गली,मोहल्ले- मोहल्ले भ्रमण करते हुए पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुएl
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने आम जनमानस से कहा कि भारी संख्या में पौधारोपण,वृक्षारोपण किया जाए साथ ही लोगों को पौधा वितरित कर उन्हें रोपित करने व उनकी देखभाल करने की जरूरत बताई कम से कम स्वयं दो वृक्ष लगाएं और उनकी सुरक्षा करें जिससे ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए स्वयं इसका फायदा उठाएं और अगली पीढ़ी को भी जीवन जीने का मूल्य सिखा जाए l समाजसेवी पतविंदर सिंह ने कहा कि पौधारोपण ही हर मर्ज का रामबाण इलाज हैl पर्यावरण जागरूकता अभियान में हरमन सिंह, दलजीत कौर,सत्यम,विकास कौशल आदि स्वयंसेवक रहेl
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…