खराब पड़े हैंडपंपों को 10 दिन के अंदर रिबोर कराए जाएंं- डीएम…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: ग्राम पंचायतों में खराब रिबोर योग्य हैण्डपम्पों को 10 दिन के अन्दर रिबोर कराये जाएँ, सूखे पड़े तालाबों में पानी भरवाये जाने,सक्रिय स्वच्छता प्रहरियो की सूचीं बनाये जाने, ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालयों को बनवाये जाने हेतु स्थल का चयन किये जाने, सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किये जाने, लाभार्थियो के अवशेष शौचालयों को तत्काल पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
यह निर्देश जिलाधिकारी जेबी सिंह ने विकास भवन के आडीटोरियम हाल में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत जिला स्वच्छता समिति, जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक में राज्य वित्त/14वें वित्त से सामुदायिक शौचालयों के निर्माण ,स्वच्छताग्रहियों के मानदेय भुगदान, वाररूम की सुचारू व्यवस्था, एनओएलबी के अर्न्तगत निर्मित शौचालयों की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होने समीक्षा में पाया कि एनओएलबी के अर्न्तगत 839 लक्ष्य के सापेक्षशत प्रतिशत शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पर उन्होने कहा कि सभी शौचालयों की जिये टैगिंग करायी जाये। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रथम चरण में 127 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 108 ग्राम पंचायतों में कार्यवाही बैठक कर रजिस्टर बनाते हुए प्लास्टिक एकत्र करने हेतु स्थानों का चयन किया गया। इस पर उन्होने प्लास्टिक एकत्र किये जाने हेतु संग्रह केन्द स्थापित करने तथा जन समुदाय को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूक किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ राजा गणपति आर., सीएमओ डा.एनएस तोमर, डीडीओ दीन दयाल, पीडी डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, डीसीएनआरएलएम बृज मोहन अम्बेड, जिला अर्थ व संख्याधिकारी प्रवीण टिंगल, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। संचालन जिला पंचायतराज अधिकारी ने किया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…