कोरोना महामारी वायरस बचाव से घर घर में दी आहुतियां गायत्री माता से मांगी दुआ…

कोरोना महामारी वायरस बचाव से घर घर में दी आहुतियां गायत्री माता से मांगी दुआ…

रामनगर बाराबंकी। वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) वायरस संकट से बचने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा तहसील रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत घर घर गायत्री यज्ञ एवं उपासना कर सामूहिक प्रयोग एक बार फिर दोहराया गया। लॉक डाउन होने पर भी लोग अपने घरों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गायत्री माता से दुआ की रामनगर के ग्राम अमोली कला में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार अवस्थी अपने घर पर विश्व कल्याण हेतु परिवार के साथ गायत्री यज्ञ किया इसी के साथ महादेवा, गोबरहा, गणेशपुर, सोहई बडनपुर, मीतपुर, लोहटी जई, मड़ना रानीगंज, अमोली किरतपुर, अगानपुर बुढ़वल, बिछलखा, रानी बाजार , तिलोकपुर, अमलोरा ,चूरेलिया सहित क्षेत्र के अन्य गांवो में गायत्री परिवार के लोगों ने अपने घरों में गायत्री मंत्र की आहुतियां देकर इस महामारी से बचने के लिए मां गायत्री से प्रार्थना किया। मां गायत्री उपासक पंडित राजेश मिश्रा एवं राम नरेश शुक्ला ने बताया कि यज्ञ करने से कई उद्देश्यों की पूर्ति होती है। वातावरण शुद्ध तो होता ही है लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी यज्ञ करना चाहिए। मन में देवत्व का भाव जागे, स्वार्थ संकीर्णता मिटे, सब की हित की भावना कामना और सामाजिक समरसता का विकास हो यही यज्ञ की महिमा है।

पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…