मृतक एडवोकेट की पत्नी को राहत चैक दिया…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार ने लाॅकडाउन के दौरान मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा स्वयं आर्थिक मदद के साथ बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश से मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
लाॅकडाउन के दौरान कचहरी में वकालत करने वाले अधिवक्ता राजबहादुर प्रजापति की पत्नी अनीता देवी, अधिवक्ता अभिषेक कुमार कठेरिया की मां कुसमा देवी तथा अभिलाख राजपूत की पत्नी नारायणी देवी को उनके घर जाकर 10-10 हजार रूपये की चैक दी तथा बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश से पांच-पांच लाख रूपये की चैक और दिलाने का आश्वासन दिया जिसकी कार्यवाही की जा रही है।
अनिल गौर एड. के जूनियर रहे अधिवक्ता प्रदीप कुशवाहा की पत्नी आकांक्षा देवी को कचहरी बुलाकर तमाम अधिवक्ताओं के समक्ष अधिवक्ताओं द्वारा एकत्र किये गये 39000 रु. की चैक भेंट की तथा बार कौंसिल से पांच लाख रूपये दिलाये जाने का आश्वासन दिया। छह माह पूर्व अधिवक्ता प्रदीप कुशवाहा को कैंसर रोग के चलते बम्बई के कैंसर अस्पताल में मृत्यु जजो गई थी। स्व. प्रदीप बहुत ही कम उम्र के थे और बहुत छोटे-छोटे बच्चे हैं।
मृतक अधिवक्ता-ओं को चैक दिये जाने व घर जाकर शोक व्यक्त करने वालों में अधिवक्ता केके चौहान, अनिल वर्मा, मानवेन्द्र चैहान, मनोज शाक्य, केएस मिश्रा, उमेश दुबे, वीरपाल सिंह, सत्यपाल शाक्य, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, राहुल शाक्य, हंसमुखी शंखवार, अमित भदौरिया, मनोज दीक्षित इत्यादि लोग शामिल रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…