मुजफ्फरनगर में अग्रवाल मार्केट में भी गयी थी शिक्षिका,वहां भी हो गया बाज़ार बंद…
मुजफ्फरनगर-शहर में कोरोना संक्रमण का जाल बढ़ता जा रहा है,दो डॉक्टर के क्लीनिक सील होने के बाद अग्रवाल मार्केट भी बंद कर दिया गया है |
कल दाल मंडी में कोरोना संक्रमित मिली शिक्षिका अग्रवाल मार्केट में गयी थी ,वहां से उन्होंने एक मोबाइल ख़रीदा था और एक दूसरी दुकान पर जाकर कवर भी लगवाया था जिसके कारण वहां भी कोरोना संक्रमण का खतरा हो गया है,जिसके कारण आज अग्रवाल मार्किट के मोबाइल मार्किट के सभी दुकानदारो ने अपनी दुकाने बंद कर दी है |
अग्रवाल मार्केट व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष कुलदीप गोयल ने बताया कि
आरोग्य सेतु पर बाज़ार को हाई रिस्क एरिया बताया जा रहा था जिसके बाद दो दुकानदारों के पास लखनऊ में आरोग्य सेतु कंट्रोल रूम से फोन भी आया था और उन्हें बताया गया था कि आप हाई रिस्क में है,आपको मेडीकल जांच करानी चाहिए, जिसके बाद आज खुद बाज़ार बंद कर दिया गया |वैसे आज सुबह पुलिस भी बाज़ार में आई थी लेकिन दुकानदारों ने कहा कि हम खुद ही अपनी दुकानें बंद कर देंगे ,पुलिस को कराने की ज़रुरत नहीं है |अमन कलेक्शन के कपिल वर्मा ने बताया कि उक्त महिला एक दुकान से मोबाइल खरीदकर फिर उस पर कवर लगवाने आई थी ,जिनके पास लखनऊ से भी दो दुकानदारों के पास फ़ोन आये थे जिसके बाद आज खुद दुकानें बंद दी गयी है |
अब शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है,कल दाल मंडी में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी आज दाल मंडी में सोशल डिस्टेंस की धज्जी उडती ही रही,अभी भी लोग समझ नहीं रहे है |
लोगों को ये ध्यान रख लेना चाहिए कि अब सरकारी सिस्टम भी आपको भगवान भरोसे छोड़ चुका है इसलिए आपको अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा खुद ही करनी होगी ।
पत्रकार कबीर रिज़वान की रिपोर्ट…