महिला व मासूम बच्चे का कातिल हुआ गिरफ्तार…
महिला के हाथ से गला दबाकर की थी हत्या…
पैर पकड़ पटक कर मारा गया था बच्चे को…
श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश थाना इकौना के अनुसार दिनांक 25.05.2020 को ग्राम बसन्तपुर दा0 मलौना के निकट खेत में बांस की कोठ में बलरामपुर बार्डर के पास एक महिला व एक वर्षीय बच्चा का अज्ञात शव मिला था। इसकी सूचना पर मौके पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी इकौना तारकेश्वर पाण्डेय सहित थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया तथा दोनों शवों के शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन शिनाख्त नही हो सकी तो दोनों शवों को शिनाख्त हेतु मर्चरी गृह भिनगा में सुरक्षित रखवाया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा शवों की शिनाख्त व आरोपी की गिफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी इकौना के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक इकौना पुलिस टीम को लगाया गया था।
सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त दिनांक 29.05.2020 को नन्द किशोर यादव पुत्र गिरधारी नि0 किन्तुर थाना बद्दूसराय जनपद बाराबंकी द्वारा काजल के रुप में की गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर महराज प्रकाश तिवारी के तहरीर पर मु0अ0सं0-144/2020 धारा 302, 201 भा0द0वि0 में पंजीकृत हुआ। प्रभारी निरीक्षक इकौना मय टीम द्वारा साक्ष्य संकलन हेतु क्षेत्र में रवाना थे तभी मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त मोटरसाइकिल UP-47 R 7625 होन्डा ड्रीम यूगा से मथुरा बाजार की तरफ से सेमरी तरहर की तरफ जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल मय पुलिस टीम के साथ ग्राम प्रधान पुरवा के पास पहुंच कर चेकिंग प्रारम्भ की गयी तथा मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर सामने से आती गाड़ी को रोका गया तथा नाम पता पूँछते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से उक्त घटना के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा महिला का हाथ से गला दबाकर तथा बच्चे का पैर पकड़ कर पटक कर मारना फिर दोनों को साड़ी के पल्लू से बांध कर झाड़ी में ले जाकर फेकना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल रवाना किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी टीम को रु0 10 हजार नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…