“कोई भूखा न रहे” मुहीम के युवाओं को पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया सम्मानित…
रामनगर/उत्तराखंड:- “कोई भूखा न रहे”मुहीम के चलते क्षेत्र के युवकों को पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया सम्मानित “उत्तराखंड पुलिस कर्मियों” ने क्षेत्र के युवाओं की सराहना कर हौसला अफजाई की और कहा कि आज देश विकट स्थिति से गुजर रहा है इसके बीच क्षेत्र के युवा कोरोना वॉरियर्स के रूप में उभर कर सामने आए और मिसाल कायम की व ज़रूरतमन्द लोगो को किट निःशुल्क बांटकर मदद की यह पुण्य का कार्य है हर युवा को इनसे सीख लेनी चाहिए इस पर युवकों ने पुलिस कर्मियों का शुक्रिया अदा कर कहा कि देश को बचाने में पुलिस का अहम योगदान है इनकी वजह से ही उचित व्यवस्था बनी हुई है जनता को इनका पूर्ण सहयोग करना चाहिए “कोई भूखा न रहे”मुहीम के संचालक व भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने पुलिस कर्मियों द्वारा युवकों को दिए गए सम्मान का आभार व्यक्त कर उनकी कार्यप्रणाली के चलते सराहने करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा युवकों को दिए गए सम्मान से उनके हौसलों को और मजबूती मिलेगी के ज्ञात हो कि Covid-19 “कोरोना वायरस” महामारी की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन होने के कारण दिहाड़ी मजदूरों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जिसे क्षेत्र के युवकों ने अपनी ओर से उन लोगो की मदद की जो रोज़ कमाकर खाने वाले है युवाओ का कहना है कि उनका सिर्फ एक मकसद है “कोई भूखा न रहे” खाद्य सामग्री किट में दाल,आटाँ, चावल,तेल, नमक,सोयाबीन व मसाले आदि निःशुल्क घर-घर जाकर सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखते हुए बाटे जिससे सही व्यवस्था बनी रहे लॉक डाउन के दौरान अतब दुर्रानी,विनोद रावत,मोहन पवार,करनवीर सिंह डंगवाल,गर्वित चिल्वाल ने निःशुल्क खाद्य सामग्री किट वितरित की इस दौरान पुलिस कर्मियों में एसoआई वीरेंद्र बिष्ट,एसoआई डिप्टी सिंह,एसoआई सिमरन कौर,एसoआई मनोज कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह, कॉन्स्टेबल राजीव कुमार,कॉन्स्टेबल अजय कुमार आदि मौजूद रह
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…