*दिल्ली में हुआ कोरोना विस्फोट*
*एक दिन में संक्रमितों की संख्या हुई हजार के पार*
*दिल्ली* देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ राज्यों में कोरोना ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।केंद्र व राज्य सरकारें कोरोना रोकथाम के मुद्दे पर विफल होती नजर आ रही हैं।
आज दिल्ली में ही सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1024 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16281 हो गया है। यह जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है।
वहीं दिल्ली के बीजेपी नेता हरीश खुराना ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1024 मामले दर्ज हुए हैं लेकिन अफ़सोस मुख्यमंत्री अपनी गलती मानने को तेयार ही नहीं है। दिल्ली में जल्दबाज़ी में सब कुछ खोल रहे हो,इतनी लापरवाही से अरविन्द केजरीवाल जी न्यूयॉर्क या वुहान बन जाएगा दिल्ली।समझ नहीं आता आप किसी की बात सुनते क्यों नहीं?
*वरिष्ठ पत्रकार सुनील पाण्डेय की रिपोर्ट*