वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए नारे लेखन कराकर किया जागरूक…
बाराबंकी। जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र बाराबंकी प्रियंका चौहान के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राजिया बानो द्वारा स्वयं सेवक अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल कटियारा ओमकार गुप्ता व नेहरू युवा मंडल बरियारपुर मो ०तौफ़ीक के सहयोग से कोरोना से सावधानी एवं बचाव हेतु जनमानस को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर प्राथमिक विद्यालय , उपस्वास्थ एवं निजी भवनों पर जागरूकता स्लोगन “हम सबने यह ठाना है । कोरोना को हराना है । कोरोना हारेगा , भारत जीतेगा । घर मे रहे सुरक्षित रहे । सामाजिक दूरी बहुत जरूरी । पापा घर मे रहो ,बाहार कोरोना है । सब रहेंगे साथ किसी को नही खोना है । मास्क पहनना बीमारी नही समझदारी है ।आदि जागरूकता पर नारा लेखन कराया गया ।
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…