*भाजपा नेता के चमचे ने पत्रकार से की गाली गलौज*
*दी जान से मारने की धमकी*
*उ.प्र./ संग्रामगढ़ प्रतापगढ़* संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के संग्रामगढ़ निवासी पन्ना लाल गुप्ता पुत्र छेदी लाल गुप्ता हिंदुस्तान अखबार के रिपोर्टर हैं गुरुवार को दोपहर वह अपने घर से संग्रामगढ स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे तभी रास्ते में भाजपा नेता का करीबी अतुल मिश्रा निवासी भिटारी धनगढ तथा रजत ओझा निवासी रघुवर संग्रामगढ़ बाजार में एक युवक से विवाद कर रहे थे यह देख कर पत्रकार पन्ना लाल गुप्ता बीच-बचाव करने के इरादे से वहीं रुक गए उनके रुकते ही अतुल मिश्रा ने पन्ना लाल गुप्ता को भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया बाजार में मौजूद आसपास के लोगों के जुटने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया पीड़ित पत्रकार ने घटना के संबंध में संग्रामगढ़ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।सूचना पर संग्रामगढ़ थाने के एस आई शत्रुघ्न बर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो मामला सही मिला।
पत्रकार सौरभ वैशय की रिपोर्ट…