राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने केन्द्र और प्रदेश दोनों ही सरकारों से किसानों की हालत की अनदेखी बन्द करने की अपील करते हुए कहा…
लखनऊ 28 मई।राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने केन्द्र और प्रदेश दोनों ही सरकारों से किसानों की हालत की अनदेखी बन्द करने की अपील करते हुए कहा है कि सरकारें अपनी कुम्भकर्णी नींद से बाहर निकल कर किसानों के पक्ष में निर्णय करे।कोरोना महामारी के कारण सम्पूर्ण लाक डाउन में फूलों और सब्जियों के किसानों की दशा दयनीय हो गई है।सब्जी तो कौड़ियों केभाव बिकी परन्तु फूलों की एक कौड़ी भी नहीं मिल सकी। दैवीय आपदा के साथ साथ सरकारों की अनदेखी ने किसानों की नींद पहले हीउड़ा रखी हैऔर अब टिड्डी दलों ने किसानों की चैन हराम कर दी है। . .श्री त्रिवेदी ने कहा कि जब यह प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहा है कि टिड्डियों के एक दल ने झाँसी की ओर से तथा दूसरे दल ने सोनभद्र जिले की ओर से हमला किया है तो सरकार इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही क्यों नहीं कर रही? आखिर ये सभी किसान देश के योद्धाओं के भी योद्घा हैं। इन्हीं के परिश्रम से अन्न पैदा होकर अन्य सभी योद्धाओं की भोजन व्यवस्था सम्पन्न होती है।सरकार द्वारा जब हेलीकाप्टरों से योद्धाओं के सम्मान में पुष्प वर्षा हो सकती है तो इन किसानों की फसलों की रक्षा के लिए तत्काल हेलीकाप्टरों द्वारा कीटनाशकों का छिड़काव करके टिड्डियों के दलों को भी समाप्त किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में कछुआ नहीं खरगोश की चाल चलने की आवश्यकता है। रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार त्वरित कार्यवाही के लिए हेलीकाप्टरों से छिड़काव की व्यवस्था के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करे।इसके साथ ही पूर्व और वर्तमान की दैवीय आपदाओं से त्रस्त किसानों को बीस बीस हजार रुपये की तत्काल राहत देकर फसलों की भरपाई के लिये आकलन कराकर मुआवजा दिया जाय।उन्होंने अपेक्षा करते हुए कहा कि सरकार केवल किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों का अवहेलना नहीं करेगी।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…