मुजफ्फरनगर भोपा पुलिस ने 4 शातिर गौ-तश्कर मुठभेड़ में किए गिरफ्तार, 2 को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल…
मुजफ्फरनगर एसएससी अभिषेक यादव के जिले में आते ही अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई थी इसी कड़ी में आज जो अपराधी सलाखों से बाहर घूम रहे थे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे पुलिस ने उन्हें चेक खाया पीतल भोपा पुलिस ने बीती रात ग्राम रहमतपुर के जंगल से बाद मुठभेड 4 शातिर अभियुक्तों,जिनमें 2 अभियुक्त घायल व 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड में थाना भोपा पर नियुक्त कांस्टेबल प्रवीण कुमार भी घायल हुआ है घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम जावेद उर्फ कुल्हाड़ी पुत्र अशरफ निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा, फैजान उर्फ काला पुत्र नफीस निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा, अंसारी पुत्र हसन अली निवासी ग्राम कम्हेडा थाना पुरकाजी नूर आलम उर्फ छोटन पुत्र लियाकत निवासी ग्रामथापरनगर थाना पुरकाजी बताया है भोपा थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जावेद भोपा का H.S. NO- 411 A अपराधी है, जिस पर हत्या, चोरी, लूट व गौकशी आदि की संगीन धाराओं में करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है,पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 तमंचा मय 3 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 12 बोर, 01 TATA Tigor कार नं0-UK 17 J 2851, 1 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 1 कुन्तल गौमाँश व गाय के अवशेष व गौकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं
पत्रकार कबीर रिज़वान की रिपोर्ट…