संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का शव खेत में मिला…
ग्रामीणों के मुताबिक रेप कर खेत में फेंका युवती का शव…
बड़ी घटना को दबाने के लिए आनन-फानन में जलाया गया युवती का शव…
नगराम/लखनऊ: लॉक डाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं उन्हें शासन प्रशासन का बिल्कुल खौफ नहीं वही नगराम थाना क्षेत्र के कल्ली खेड़ा मजरा कमाल पुर विजिलखा में बुधवार को एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों में अर्धनग्न अवस्था में मिला । शव की पहचान कमालपुर विजिलखा निवासी हनोमान की पुत्री शांन्ति के रूप में हुई है। घटना को लेकर प्रथमदृष्टया रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, गले मे दुपट्टा से फंदा लगाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को गांव से महज़ ३०० मीटर की दूरी पर खेत मे शव को फेंक दिया। इधर लापरवाह नगराम पुलिस इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी साधारण मौत की बात कर रही है । सुत्रो ने इस घटना के संबंध में बताया कि बुधवार की तड़के सुबह अचानक लड़की का संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर से ३०० मीटर की दूरी पर खेत में देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि नाबालिक किशोरी का शव गांव से 300 मीटर की दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में मिला जिसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था , रेप के बाद हत्या की आशंका हैं। मृतका के पास ही लोटा और उसकी चप्पले बरामद हुई हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि किशोरी शौच के लिए आई होगी। नगराम पुलिस की मिलीभगत से आनन-फानन में शव के सबूत मिटाने के लिए तड़के सुबह ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि ऐसे बड़े कारनामे नगराम पुलिस के लिए आम बात है। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी नगराम पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसी कितनी ही घटनाओं को दबाने में जुटी रहती होगी नगराम पुलिस। वहीं इस घटना को लेकर जब नगराम थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने साधारण मृत्यु बताकर पल्ला झाड़ लिया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…