कुरैशी वाली पुलिया, छोटा बाजार बड़ा बाजार व महावीर तिराहे पर कोरोना से बचाव हेतु अभियान चलाया गया…

कुरैशी वाली पुलिया, छोटा बाजार बड़ा बाजार व महावीर तिराहे पर कोरोना से बचाव हेतु अभियान चलाया गया…

मुजफ्फर नगर.आज बुढ़ाना में एसडीएम कुमार भूपेंद्र, इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह, अधिशासी अधिकारी ओम गिरी, एस एस आई जितेन्द्र यादव व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहारनपुर मण्डल प्रभारी डॉ राजीव कुमार द्वारा कुरैशी वाली पुलिया, छोटा बाजार बड़ा बाजार व महावीर तिराहे पर कोरोना से बचाव हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें कस्बे के सभी दुकानदारों को मास्क, दस्ताने पहनने व सेंनिटाइज़र का प्रयोग करने के लिए कहा गया। कोविड 19 के प्रतिदिन बढ़ते खतरे को देख बुढ़ाना पुलिस ,प्रशासन व नगर पंचायत ने सतर्कता बढ़ा दी है। जिन दुकानदारों ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था उनसे जुर्माना वसूला गया।व ओम गिरि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना के निर्देशन में नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के मानकों दके अनुसार निर्मित आयुर्वेदिक काढ़े को डयूटी पर उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पिलाया गया।वर्तमान में लॉक डाउन में नियमानुसार दुपहिया वाहन पर केवल एक व्यक्ति के स्थान पर दो व्यक्तियों के बैठे होने पर कई बाइकों का चालान काटा भी बुढाना पुलिस द्वारा काटा गया।

पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…