थानाप्रभारी डी के त्यागी ने चलाया जबरदस्त वाहन अभियान…
कई को हड़काया,कई युवकों को दी नसीहत…
मुजफ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर चला मुजफ्फरनगर में जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान
थानां सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी ने कचेहरी गेट के पास दुपहिया वाहनों के खिलाफ स्वंम खड़े होकर चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान
तथा अभियान के दौरान कम उम्र के लड़के जो दुपहिया वहान चला रहे थें उनको रोककर आने जाने का पूछा कारण तथा कई के वहानों का किया चालान
पुलिस की चेकिंग अभियान से युवाओं को पुलिस से बचते हुए बारीक गलियों से भागते नजर आएं
थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी ने एक स्कूटी पर सवार दो युवक को रोका जिसमे एक युवक ने गोल्ड की काफी मोटी चेन पहने हुआ था,थानां सिविल लाइन प्रभारी ने युक्त युवकों से की कड़ी पूछताछ ओर इतनी मोटी सोने की चेन पहनने का कारण पूछा तथा युवकों को जमकर हड़काया।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…