उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा व एसीपी संजीव सिन्हा ने की व्यापारियों के साथ बैठक…
जरूरतमंदों को राशन मास्क वितरण के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किया जागरूक…
मोहनलालगंज/लखनऊ: भारत में लॉक डाउन का चौथा चरण चल रहा है लॉक डाउन के चौथे चरण में व्यापारियों को राहत देने के लिए शर्तों के साथ दुकाने खोलने की अनुमति दी गई थी जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है या नहीं किया जा रहा है इसी की जमीनी हकीकत जानने के लिए उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा द्वारा तहसील मोहनलालगंज के कनकहा कस्बे का निरीक्षण किया किया गया व सभी व्यापारियों को आदेशित किया गया कि सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर से जरूर किया जाए वह उपजिलाधिकारी द्वारा कस्बे में मास्क वितरण भी किया गया। वहीं उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा व एसीपी मोहनलालगंज संजीव कुमार सिन्हा ने समेसी कस्बे में व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए कस्बे में दुकानें खोलने पर सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस को लेकर के जानकारी दी गई कि दुकान खोलने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से सभी व्यापारियों को करना होगा वहीं उप जिलाधिकारी द्वारा सभी को आदेशित किया गया कि मास्क का भी प्रयोग सभी व्यापारी व ग्राहक अनिवार्य रूप से करें। एसडीएम व एसीपी द्वारा कनकहा में होम क्वॉरेंटाइन रह रहे प्रवासी मजदूरों के विषय में जांच की गई एवं उन सभी को राशन वितरित किया गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…