मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे कमिश्नर व डीआईजी, कोरोना मरीजों का जाना हाल…
मंसूरपुर/मुज़फ्फरनगर-सहारनपुर मंडल के आयुक्त संजय कुमार एवं डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने आज जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बेगराजपुर स्थित मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इस दौरान उन्होने चिकित्सकों से कोरोना पीडित मरीजों का हाल भी जाना।
आज दोपहर के समय सहारनपुर मंडल के आयुक्त संजय कुमार, सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज कोविड-19 के अन्तर्गत कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिये बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में बनाये गये सेंटर भ्रमण एवं निरीक्षण किया तथा कोरोना मरीजों हेतु की गयी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक सामग्री के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा चिकित्सकों से मरीजों का हाल जाना।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…