ग्रह कलह के चलते महिला ने की फाँसी लगाकर आत्म हत्या…
सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हॉउस…
तो वहीं दो को लिया हिरासत में , मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटी पुलिस…
जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत गांव रोहाना खुर्द में देर शाम एक महिला द्वारा फंसी लगाकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है सूचना मिलते ही जहां एक तरफ पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया तो वहीं मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देकर मृतका के पति व् सास को हिरासत में ले लिया है उधर देर शाम तक मृतका के परिजन थाने में पहुंचे जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही थी दरअसल मामला मु0 नगर की शहर कोतवाली अंतर्गत गांव रोहाना खुर्द गांव का है जहां देर शाम पुलिस को सूचना मिली की गांव में एक महिला ने आत्म हत्या कर ली है सूचना को घम्भीरता से लेते हुए थाना शहर कोतवाली पुलिस सीओ सिटी हरीश भदौरिया दल बल के साथ मोके पर पहुँच गए जहां उन्होंने मृतका को फाँसी के फंदे से नीचे उतरवाया और ससुराल पक्ष और आस पड़ोस से जानकारी हासिल की मृतका का नाम प्रीटी त्यागी पत्नी अंकित त्यागी बताया जा रहा है पुलिस ने बताया की मृतका ने ग्रह कलह के चलते आत्म हत्या की है शव कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज दिया गया है साथ ही साथ मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देकर उसके पति अंकित व् उसकी माँ को हिरासत में ले लिया गया है मृतका के दो बच्चे भी बताए जा रहे है जिनमे एक लड़का व् एक लड़की हैं।
देर शाम मृतका के परिजन थाना शहर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पत्रकार कबीर रिज़वान की रिपोर्ट…