दर्जनों गांवों को सेनीटाइज कराएगा केआरएस ग्रुपः जय प्रकाश त्यागी…
भगवान श्री कृष्ण एवं राधारानी की लीलास्थलीओ मे केआरएस ग्रुप द्वारा किया जा रहा है सैनीटाइज…
मथुरा/उत्तर प्रदेश नन्दगांव में सोमवार को के.आर.एस. ग्रुप के चेयरपर्सन समाजसेवी जय प्रकाश त्यागी ने मीडियाकर्मियों,सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मियों और टाउन एरिया के सदस्यों का कोरोना की वैश्विक महामारी की लड़ाई में सहयोग करने पर जोशीला स्वागत किया।सफाई कर्मचारियों को राशन किट भी दी।
जय प्रकाश त्यागी जी व चै.लेखराज सिंह ने नन्दगाँव के लठामार होली स्थल रंगीली चैक मे खुद सैनीटाइजर किया, फिर पूरे नन्दगांव मे सैनीटाइज कराया।
त्यागी जी ने अपनी जान की चिंता किये बगैर नन्दगाँव के सभी पत्रकारों व पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों का माला व दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया।इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष रूप से पालन किया गया।इस कार्यक्रम मे पूर्व एमएलसी लेखराज चैधरी,नरदेव चैधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी दानबिहारी चैधरी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर नन्दगाँव चेयरमैन गुलाबो देवी के प्रतिनिधि चै.बच्चू सिंह, ईओ बी.एन.कुशवाह, डा.दीनदयाल शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, प्रीतम प्रधान, एस.आई. जीतेंद्र सिंह,दीवान यतेंद्र सिंह, भागीरथ चैधरी, दिनेश चैधरी,मौजूद रहे।
संवाददाता अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…