अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत…
निगोहां/लखनऊ रायबरेली रोड पर हरिवंश खेड़ा के पास साइकल से अपनी बेटी के घर से वापस आ रहे किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरकर मजदूर रामलोटन (65) गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में गांव के लोग दौड़े जिसकी सूचना निगोहा पुलिस को दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी मोहनलालगंज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया। बेटे रामकुमार के मुताबिक कांटा करौंदी निवासी रामलोटन गुरुवार की सुबह बहन सीमा के घर भद्दी शिर्ष साइकल से गए हुए थे, वहां से वापस अपने निवास कांटा करौंदी घर के लिए आ रहे थे। रायबरेली लखनऊ रोड हरिवंश खेड़ा चौराहे पर साइकल से पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रामलोटन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती करवाया। जहां, डॉक्टरों ने बुजुर्ग की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां ट्रामा सेंटर पहुंचते ही डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। बीट इंचार्ज एसआई सुनील कुमार ने बताया कि दुर्घटना के दौरान बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, जिसकी शिनाख्त देर रात कांटा करौंदी निवासी राम लोटन आधार कार्ड के माध्यम से हुई, शिनाख्त होने पर जिसकी सूचना परिजनों को गुरुवार की रात ही में दे दी गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार की शाम बुजुर्ग का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…