पुलिस के लिए राहत भरी खबर…

पुलिस के लिए राहत भरी खबर…

पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव…

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:-जनपद पुलिस के लिए राहत देने वाली खबर मिल रही है।कोरोना वायरस महामारी के समय कोरोना हॉटस्पॉट व अन्य स्थानों पर ड्यूटी कर रहे 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। एसएसपी ने पुलिस को सावधानी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए है।लॉकडाउन के 50 से अधिक दिनों में जिले में पुलिस ने फ्रंट लाइन में खडे होकर ड्यूटी की है। कोरोना हॉटस्पॉट बने सिसौली, खतौली, शेरनगर, मीरांपुर, कवाल,खतौली व पुरकाजी में पुलिस ने दिनरात मेहनत का लॉकडाउन का पालन कराया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने सावधानी के तौर पर कोरोना हॉटस्पॉट व अन्य स्थानों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट कराए थे। अन्य जिलों में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की वजह से कोरोना टेस्ट कराए गए थे।खतौली, पुरकाजी व मडी कोतवाली थानों की पुलिस समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपने सैम्पल दिए थे। सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सावधानी के लिए पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराए गए थे।सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग व सावधानी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए है।जिला जेल में 8 बंदीरक्षकों समेत 21 के लिए सैम्पल मुजफ्फरनगर जिला कारागार में सावधानी के तौर पर शुक्रवार को 8 बंदीरक्षकों व 13 बंदियों के कोरोना टेस्ट लिए गए है। गुरुवार को जेल से इसी तरह 14 सैम्पल लिए गए है। सभी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जेल अधीक्षक एके सक्सैना का कहना है कि सावधानी के लिए सैम्पल कराए गए है।
पत्रकार कबीर रिज़वान अली की रिपोर्ट…