दिनदहाड़े महिला की गला दबाकर की हत्या, हत्या होने से क्षेत्र में फैली सनसनी…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत राहिन पुल से गुलाबपुरा गांव को जाने वाली माइनर में एक व्यक्ति ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई व्यक्ति हत्या करने के बाद भागने की कोशिश करने लगा वहीं खेतों में ग्रामीण अपनी मक्का की फसल की रखवाली कर रहे थे भागते वक्त ग्रामीणों ने हत्या करने वाले व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
महिला का पता सोनी देवी पत्नी रूप सिंह निवासी कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी है दिनदहाड़े 1:00 बजे के समय प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार यह व्यक्ति साइकिल पर महिला को लेकर जा रहा था जैसे ही यह राहिन पुल से गुलाबपुरा गांव को जाने वाली माइनर पर पहुंचा तभी महिला को उस सूखी पड़ी माइनर में नीचे उतारकर ले गया और अंगोछे से गला दबाकर महिला के सिर को गीली मिट्टी में दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी महिला की उम्र 40 वर्ष के आसपास है वह मैक्सी पहने हुए थी हत्या करने के बाद उस व्यक्ति ने वहां से भागने की कोशिश की तभी आसपास गांव में ग्रामीण अपनी मक्का की फसल की रखवाली कर रहे थे उन्होंने दौड़ कर उसको पकड़ लिया और पुलिस को सूचना कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई घटनास्थल पर सीओ सैफई चंद्रप्रकाश सिंह भी पहुंचे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…