धान कूटने वाली मशीन के पहिये के नीचे दबने से 3 वर्षीय मासूम बालक की मौत…
बच्चे की मौत से घर में मचा कोहराम, ट्रैक्टर चालक फरार…
जनपद बहराइच सुजौली थाना अंतर्गत नेपाल बॉर्डर के पास स्थित बिसुनापुर मे ट्रेक्टर में बंधा धान कूटने वाली मशीन के पहिये के नीचे दबने से 3 वर्षीय बालक की मौके पर मौत।
सुजौली थाना अंतर्गत नेपाल बॉर्डर के पास स्थित बिसुनापुर का मामला।
ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर फरार।
गांव में ट्रैक्टर के पीछे धान कूटने वाली मशीन से धान कूट रहा था कूटने के बाद जब ट्रेक्टर आगे बढ़ाया की पास ही के गांव के अविष पुत्र गणेश (3वर्ष) पिछले पहिये के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुची सुजौली पुलिस।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…