कोरोना वायरस का प्रकोप इतना बढ़ रहा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा…
कोरोना वायरस का प्रकोप इतना बढ़ रहा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। लोग परेशान हैं प्रवासी मजदूर घर से वाहर फंसे हैं बहुत से प्रवासी मजदूर दूर दूर से पैदल चलकर अपने अपने घर आ रहे हैं । किसी के साथ छोटे छोटे बच्चे तो किसी के साथ फैमिली को लेकर घर वापस आ रहे हैं। कई मजदूर सड़क हादसे का शिकार भी हो गए । वहीं प्रधान मंत्री ने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए उचित व्यवस्था की हैं । ट्रेनों में मजदूरों को घर बुलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर रखते हुए जनपद कासगंज के जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, व अन्य आला अधिकारी प्रशासन के साथ स्वयं प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगे हैं और बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की जानकारी ले रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी ने कासगंज रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रैन से आये प्रवासी मजदूरों के सम्बंध में जानकारी हासिल की वहां मौजूद जिलाधिकारी सी पी सिंह , साथ में भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल जी कुलश्रेष्ठ ,गौरी शंकर शर्मा , शरद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…