लखनऊ में फिर “कोरोना विस्फोट” : आज 14 और नए केस मिले…
कैसरबाग सब्जी मंडी क्षेत्र बना कोरोना का नया हब: अब तक इस क्षेत्र से 70 से ज्यादा केस मिल चुके हैं…
लखनऊ में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या पहुंची 276…
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज (बुधवार) फिर कोरोना का विस्फोट हुआ। राजधानी में आज कोरोना पॉजिटिव के 14 नए केस मिले हैं, जिसमें से एक केस रिपीट पॉजिटिव है। कैसरबाग सब्जी मंडी नया कोरोना हब के रूप में उभरा है। सभी 14 कोरोना संक्रमित कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं।
कैसरबाग सब्जी मंडी में पहले भी एक दर्जन आढ़ती कोरोना संक्रमित मिले थे। अकेले कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र में अब तक 70 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं। घसियारी मंडी, नजरबाग, फूलबाग, नजीराबाद, खंदारी बाजार और कैसरबाग सब्जी मंडी में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।
राजधानी में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 276 हो गई है। अब तक राजधानी में 211 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। लखनऊ में कुल एक्टिव केस की संख्या 64 हैं। मारवाड़ी गली, भूसामंडी ,गन्ने वाली गली, गोलागंज और हैदर मिर्जा रोड में भी संक्रमण फैलने का खतरा है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,