कोरोना महामारी केे चलते चुनौतियों का सामना कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओ का…
मनोबल बढाने डाॅक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची आकांक्षा समिति की अध्यक्ष मंजूू सिंह…
फर्रुखाबाद/ उत्तर प्रदेश:- कोरोना महामारी केे चलते चुनौतियों का सामना कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओ का मनोबल बढाने डाॅक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची आकांक्षा समिति की अध्यक्ष मंजूू सिंह, उपाध्यक्ष डाक्टर ऊषा पैंसिया व सचिव डाक्टर रजनी सरीन ने यहां महिला चिकित्सक स्टाफ, नर्स व सफाई कर्मियो को फूल मालाएं पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि आपकी मेहनत में समाज का कल्याण समाहित है। थकना और हारना मानवजाति का स्वभाव नहीं है। अभूतपूर्व संकट मंे 24 घंटे आपका योगदान लोग याद रखेगें।
भारतीय संस्कृति के साथ मातृत्व की अनुपम झलक लेकर लोहिया अस्पताल जब समिति की अध्यक्ष मिसेज डीएम मंजू सिंह, उपाध्यक्ष मिसेज सीडीओ डाक्टर ऊषा पैंसिया यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सीय टीम के पास पहुंची तो स्टाफ में खुशी और उत्साह का अनुपम संचार हुआ। मिसेज डीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति इस धरती को माता मानती है। यहां रहने वाले सभी धरती मां के पुत्र है। हमारे संस्कार हमे वसुधैव कुटुम्बकम की सीख देते रहे। आप सभी आभार और धन्यवाद के पात्र हंै क्योकि आप ने खुद की चिंता किए बगैर दूसरों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने का जो वीणा उठाया है। वह इस कोरोना दौर में महायोगदान सेे कम नही हैै।
उपाध्यक्ष डाक्टर पैंसिया ने कहा कि कोरोना महामारी केे दौरान मेडिकल स्टाफ इसी प्रकार चिकित्सा सुविधा प्रदान कर जन सामान्य को कोरोना वायरस महामारी से बचाने में सहयोग देकर कोरोना केे खिलाफ महाजंग में शंखनाथ करते रहें।
समिति की सचिव डाक्टर रजनी सरीन ने कहा कि संकट की इस घडी मंे स्वास्थ्य कर्मी भगवान का रूप है। डाक्टर धरती का भगवान है। जिसे परिभाषित कर सभी लोग राष्ट्र की सेवा में डटे रहे। स्वास्थ्य कर्मियो ने अपने बीच मातृत्व की इस व्यवस्था को दिल खोलकर सराहा
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…