महाराणा प्रताप की 480वी जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम चित्रकूट “चोरपानी” में अपने कार्यालय में…

महाराणा प्रताप की 480वी जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम चित्रकूट “चोरपानी” में अपने कार्यालय में…

सामाजिक कार्यकर्ता इंदर रावत के नेतृत्व में स्वाभिमान व साहस के प्रतीक “वीर” महाराणा प्रताप की तस्वीर को पुष्प अर्पित कर भव्य जयंती मनाई…

रामनगर/उत्तराखंड:- महाराणा प्रताप की 480वी जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम चित्रकूट “चोरपानी” में अपने कार्यालय में सामाजिक कार्यकर्ता इंदर रावत के नेतृत्व में स्वाभिमान व साहस के प्रतीक “वीर” महाराणा प्रताप की तस्वीर को पुष्प अर्पित कर भव्य जयंती मनाई गई इस दौरान इंदर रावत ने कहा कि वीर महाराणा प्रताप साहसिक राजा थे वह कभी भी किसी भी परिस्तिथि में अपने मार्ग से नही भटके आज पूरी दुनिया “कोरोना वायरस” से जूझ रही है ऐसे में हमे महाराणा प्रताप के मार्गदर्शन पर चलने की आवश्यकता है हमे अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिए और हिम्मत नही हारनी चाहिए हम सब साथ मिलकर इस “कोरोना-महामारी” को रोक सकते हैं इस दौरान मनोज कठायत , जिंतेंद्र सिंह बिष्ट , कपिल नेगी ,जगदीश , मोहित , गोविंद बिष्ट , राहुल जेड़ा , शेलेन्द्र रावत ,पुष्पराज आदि लोग मौजूद थे ।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…