सेहत से जुड़ी अफवाह पर बोले अमित शाह- मैं पूरी तरह से स्वस्थ, कोई बीमारी नहीं…
अमित शाह ने कहा- “मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई जा रही हैं, कई लोगों ने तो मेरी मौत की दुआ भी मांगी”…
हाल पूछने के लिए शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं का जताया आभार….
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग तरह की अफवाहें सामने आ रही थी। अब खुद अमित शाह ने सामने आकर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है, साथ ही अफवाहों को दरकिनार करते हुए कहा है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
अमित शाह ने जानकारी दी है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हे किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस वक्त में देर रात तक काम करने के कारण उन्होने अभी तक इस सब पर उन्होने ध्यान ही नहीं दिया।
गृह मंत्री ने कहा ‘पिछले कई दिनों से कुछ “मित्रों” ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं, यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है। अमित शाह ने कहा, ‘मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने ये अफवाएं फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,