लाक डाऊन के चलते हुए कर्मचारियो का हुआ विदाई समारोह…
साथियों के साथ बिताए गए समय और अच्छी चीजों का स्मरण यह हमेशा मुझे याद रहेगा…
जरवल नगर पंचायत कार्यालय प्रगण मे आज बडे हीं धुमधाम से मनाया गया विदाई समारोह इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष तस्लीम बानो एवं अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में मालती (सफाई कर्मी) व मनोज (चपरासी) का हुआ भव्य विदाई समारोह
नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि इंतजार अहमद ने कहा हर नगर पंचायत का हर कर्मचारी गहराई से जुड़े होते हैं पर एक न एक दिन अपने सहकर्मियों को अलविदा कहने का समय आ ही जाता है। …
सेवानिवृत्त हुए मनोज (चपरासी)ने कहा साथियों के साथ बिताए गए समय और बाकी सभी अच्छी चीजों का स्मरण करता है।यह हमेशा मुझे याद रहेगा।
नगर पंचायत के सभी कर्मचारी अपने स्टाफ के कर्मचारी मनोज (चपरासी) व मालती (सफाई कर्मी) को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, प्रमोद यज्ञसैनी, कमाल अहमद ,चंदन गुप्ता, कबीर,व नगर पंचायत स्टाफ अजय ,रंजीत बाल्मीकि,कलीम मोहम्मद शाहिद, उदयप्रताप सिंह, नसीब फरीद मुकीम,रहें मौजूद।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…