ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 450 अवैध शराब क्वाटर सहित चार गिरफ्तार…

ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 450 अवैध शराब क्वाटर सहित चार गिरफ्तार…

इटावा- ऊसराहार लॉकडाउन मे अबैध शराब बेचने बालो पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए 450 अबैध शराब के क्वार्टर सहित चार शराब माफियाओं को दबोच लिया पुलिस ने मौके पर अपमिश्रित शराब भी बरामद की है।
लॉकडाउन के चलते शराब के सभी ठेके बंद चल रहे हैं इसलिए इस समय अबैध शराब बेचने बाले माफिया शराब को अबैध रूप से तैयार कर इटावा मैनपुरी और कन्नौज जनपदो मे बेंचने के धंधे मे जुटे थे। ऊसराहार पुलिस को इसकी सूचना पिछले कई दिनो से मिल रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी भरथना आलोक प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने गुरुवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर ऊसराहार के आसपास ताबडतोड छापे मारे पकडे गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ऊसराहार के सरकारी अस्पताल के पास बने मुर्गी फार्म के पास से अबैध शराब के 450 क्वार्टर बरामद किए इनमे 180 क्वार्टर ऐसे मिले जिसमे कोई रैपर नही लगा था पुलिस ने मौके पर 10 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं पुलिस ने शराब का धंधा करने बाले दिलीप यादव उर्फ कल्लू पुत्र राजेश कुमार रजनीश कुमार पुत्र बलवीर निवासी उदयपुर कला थाना ऊसराहार अभिषेक कुमार पुत्र सूबेदार निवासी खडसरिया थाना किशनी आमीन पुत्र शहादत निवासी कस्वा ऊसराहार को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से अजय यादव निवासी ग्राम बहादुर पुर थाना बिशुनगण जनपद कन्नौज फरार हो गया थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया पकडे गए अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने मैनपुरी जनपद के कुशमरा निवासी गौरब यादव व रौमी का नाम भी बताया जिसकी सूचना किशनी थानाध्यक्ष को दी गई तो उन्होंने भी उक्त दोनो लोगो को अबैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया इन दोनो के बिरूद्ध किशनी पुलिस ने भी अलग से मामला अपने थाने मे दर्ज किया है क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद ने बताया क्षेत्र मे अबैध शराब बेचने बालो को लोगो की जान के साथ खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा फरार आरोपी की तलाश मे भी दबिश दी जा रही है पुलिस की इस कारवाई मे थानाध्यक्ष के साथ एसआई वीनेश जादौन आबकारी निरीक्षक शिवानी चौहान भी शामिल रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…