भवरेश्वर मंदिर मैं बेजुबान वानरों को समाजसेवियों द्वारा फल फूल खिलाया गया…
फलों को देखकर बेजुबान वानरों ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर अपनी भूख मिटाई…
मोहनलालगंज/लखनऊ: कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में पूरी तरह से लॉक डाउन लागू है जिसके चलते आम जीवन में लोगों को कठिनाइयां हो रही है वही इंसानों के साथ बेजुबान जानवरों वानरों पशु पक्षियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में भूखे प्यासे बेजुबान जानवर वानर पशु पक्षी किसी से कह भी तो नहीं सकते कुदरत की इस आपदा का मार हर जीव झेल रहा है वही राजधानी के मोहनलालगंज मेन मार्केट स्थित धार्मिक प्रवृत्ति इंसान वीरेंद्र पांडे तथा उनके बेटे गौरव पांडे विनय पांडे लगातार मंदिरों में जंगलों में जाकर बेजुबान जानवर पशु पक्षियों का पेट भर रहे हैं वीरेंद्र पांडे अपने पूरे परिवार के साथ अपने दोनों बेटे अपनी पोतियो के साथ काफी संख्या में फल फूल खाने-पीने की अन्य सामग्री लेकर निगोहा स्थिति प्राचीन प्रसिद्ध भवरेश्वर बाबा मंदिर में पहुंचकर सभी वानरों को अपने हाथों से फल खिलाते हैं उनकी गाड़ी को आते देख वानर एकत्रित होने लगते हैं और एक जगह बैठकर उनके हाथों से फल लेकर खाने लगते ऐसा नजारा देखकर लोग भाव विभोर हो जाते हैं जहां लोग बेजुबान जानवरों से वानरों से दूर भागने की कोशिश करते हैं वही इनके द्वारा वानरों की भीड़ में खड़े होकर उनका पेट भरते हैं।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…