मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने आज मनरेगा योजना की समीक्षा कर जल संचयन और जल संरक्षण के कार्यों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराने के निर्देश दिये..
फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने आज मनरेगा योजना की समीक्षा कर जल संचयन और जल संरक्षण के कार्यों को ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मोबाइल माॅनीटरिंग द्वारा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज कार्यस्थल पर मेट तैनात किये जायें।
सीडीओ डाॅ. पेंसिया ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी श्रमिक अनिवार्य रूप से कार्यस्थल मास्क पहनेंगे। हाथों को साबुन से धुलवाये जाने की व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। विकास भवन कार्यालय पर आयोजित बैठक में सीडीओ ने कहा कि मनरेगा के लम्बित शिकायती प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराया जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेेगा कार्य प्रारंभ हों। संविदा कर्मियों के अवशेष मानदेय की सूचना राज्य मुख्यालय को प्रेषित की जाये। पीएफएमएस के माध्यम से निरस्त खातों को सही कराने के साथ-साथ उनका सत्यापन हो। चेतावनी दी कि यदि कोई सचिव, एपीओ, टीए, ग्राम रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा कार्यों में शिथिलता बरती गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…