कोविड-19 कोरोना वायरस से जूझ रहे जनपद वासियों को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने राहत…
फर्रुखाबाद। कोविड-19 कोरोना वायरस से जूझ रहे जनपद वासियों को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने राहत देते हुए लगातार दूसरी बार अप्रैल माह में उपभोग बिल को औसत आधार पर आॅन लाइन जारी किया है। उपभोक्ताओं को इस बिल की अदायगी बगैर किसी अर्थ दण्ड के 15 मई तक करने में आसानी होगी। अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने कहा है कि विशेषकर किसानों को विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या आने न पाये।
विभाग के अधिशासी अभियंता नगर आरबी यादव ने यूथ इण्डिया से बातचीत में बताया कि यूपीपीसीएल ने यह व्यवस्था मीटर रीडिंग में लगे कर्मचारियों से लाॅक डाउन का अनुपालन कराने के साथ ही महामारी से बचाव के लिए की है। 30 अप्रैल की मध्य रात्रि से यूपीपीसीएल ने अपने घरेलू कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं को यह व्यवस्था देकर लाभान्वित किया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में जारी आॅन लाइन बिलों को अपडेट करने की व्यवस्था भी की जा रही है। उनके संज्ञान में आया है कि उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान करने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें यु( स्तर पर सुधार कराया जायेगा। यूपीपीसीएल अपने उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होने देगा। श्री यादव ने बताया कि जून माह में भी औसत बिल जारी होंगे। कामर्शिलय उपभोक्ताओं को भी परेशान नहीं होने दिया जायेगा
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…