वैश्विक महामारी कोविड-19 पर फतह के लिए पिछले 35 दिन से देशभर में लागू नेशनल लाॅकडाउन पार्ट-2 केे कारण बेजार हुई आर्थिक स्थिति…
फर्रुखाबाद। वैश्विक महामारी कोविड-19 पर फतह के लिए पिछले 35 दिन से देशभर में लागू नेशनल लाॅकडाउन पार्ट-2 केे कारण बेजार हुई आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने बहुप्रतीक्षित अपने जनपद थानें का एक मई से शुभारम्भ कहेगा। इसके लिए तैयारियां परवान चढ़ने लगी है। थाना अधिशाषी अभियंता के पुराने कार्यालय भवन में होगा। जिसके लिए बीते वर्ष घोषणा की गई थी।
यह जानकारी देते हुए डीवीवीएनएल के नगरीय अधिशाषी अभियंता आरबी यादव ने बताया कि विभागीय थाने की घोषणा बीते वर्ष उनके कार्यालय के नये भवन में स्थानान्तरित हो जाने के बाद की गई थी। लेकिन किन्ही खास विभागीयों के चलतें इस ऐलान को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका
उन्होनें बताया कि अब यह थाना एक मई से शुरु होकर विधिवत कार्य करना शुरु कर देगा। इसके लिए उनके कार्यालय के पुराने भवन को कल 29 अप्रैल शांम तक पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा। एक मई से सादे समारोह के साथ विभागीय थाना अपना कामकाज शुरु कर देगा।
इस व्यवस्था से बिजली चोरों के खिलाफ निकट भविष्य में चलाये जाने वाले अभियानों में तेजी आयेगी। साथ ही बिजली चोरी के यहां दर्ज कराये जाने वाले मुकदमें जल्द न्यायालय पहुंचेगें। इससे उनका शीघ्रता से निष्तारण होगा। नतीजतन यूपीपीसीएल को मिलने वाले राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…