संयुक्त प्रेस क्लब ने पत्रकार साथी को खाद्य सामग्री प्रदान की…
इटावा- वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से पूरे देश में लोक डाउन चल रहा है।इन विषम परिस्थितियों में सभी को घर के अन्दर सामाजिक दूरी व स्वच्छता के साथ रहना है।लॉक डाउन घोषित हुये एक महीने से ऊपर हो चुका है।शासन द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री व धन मुहैया कराया जा रहा है।लेकिन पत्रकार साथियों की सुध अभी तक किसी ने नहीं ली है।इसी को ध्यान में रखते संयुक्त प्रेस क्लब इटावा ने जनपद के जरूरतमंद पत्रकार साथियों की मदद की शुरुआत बकेवर के वरिष्ठ पत्रकार साथी मंतोष तिवारी को आज खाद्य सामग्री प्रदान कर की है।
संयुक्त प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष राजेन्द्र भसीन ने अपने प्रतिनिधि रजत भसीन द्वारा मंगलवार को 10 किलो आटा,4 किलो चावल,1 किलो अरहर की दाल,2 किलो चीनी,1 किलो सरसों का तेल,5 किलो आलू,2 किलो प्याज,1पैकिट निरमा,1पैकिट चाय पत्ती,1किलो नमक,हल्दी,मिर्च व मसाला सहित खाद्य सामग्री वरिष्ठ पत्रकार मंतोष तिवारी को उनके आवास पर पहुंचकर नगर पंचायत बकेवर के चेयरमैन विनोद कुमार की उपस्थिति में प्रदान की।
संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र भसीन ने कहा कि हमारा संगठन इस मुसीबत के समय में जनपद के सभी पत्रकार साथियों की मदद के लिए तत्पर है।उन्होंने जनपद के सभी पत्रकार साथियों से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कवरेज करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि जनपद के किसी पत्रकार साथी को मदद की जरूरत है तो मेरे मो.9927084882, कार्यवाहक अध्यक्ष साबिर शेख मो.9412466868, महामंत्री सुधीर मिश्र मो.9412519512 व कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता मो.9219561111सहित संयुक्त प्रेस क्लब इटावा के जिम्मेदार साथियों से सम्पर्क करके अपनी समस्या बताएं तो उनकी समस्या के निराकरण का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…