खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने क्षेत्र में की छापेमारी…
इटावा- ताखा कालाबाजारी और अधिक मूल्य वसूलने की शिकायतों को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी और मापतौल अधिकारी की संयुक्त टीम ने कस्बा ऊसराहार में की छापेमारी। जिसकी भनक लगते ही व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।
उपजिलाधिकारी ताखा नंद प्रकाश मौर्य के निर्देश पर कस्बा में सुबह नौ बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार और माप तौल अधिकारी विकास त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कस्बा बाजार में आने वाले ग्राहकों से मूल्य और क्वालिटी को लेकर सवाल पूछे वहीं संयुक्त टीम को कार्यवाही करते देख दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी जिस पर संयुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे सभी दुकानदारों के जो दुकानें बंद कर दिए हैं के पंजीकरण करने को लेकर नोटिस जारी किए जाएंगे ग्राहकों से जानकारी के आधार पर कालाबाजारी करने वालों के नाम चिन्हित किए गए हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिलावटी सामान बेचकर आम आदमी की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि जहां कहीं से भी शिकायत मिल रही हैं जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…