अवैध जुएँ के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी…

अवैध जुएँ के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी…

हारजीत की बाज़ी लगाकर जुआं खेलते 11 अभियुक्त गिरफ्तार…

कब्जे से 6500 नकद एवं जुआं खेलने की सामग्री बरामद…

कांसगंज/उत्तर प्रदेश:- पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद के थाना अमापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अर्जुनपुर कदीम में कुछ लोग जुआं खेल रहे है।
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारस गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अमापुर को तत्काल कार्यवाही कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
इन्हीं निर्देशों के क्रम में थाना अमापुर पुलिस टीम द्वारा ततपरता से कार्यवाही करते हुए नगला अर्जुनपुर कदीम के बाग में हारजीत की बाज़ी लगाकर अवैध रूप से जुआं खेलते अभियुक्तगण 1.पंकज पुत्र सुख राम नि0-अम्बेडकर नगर 2.गौरव पुत्र हरीशंकर नि0 जवाहर नगर 3.प्रवीन उर्फ बल्ले पुत्र विद्यासागर नि0-सिढ़पुरा रोड़ अमांपुर 4.जयप्रकाश पुत्र ओमप्रकाश नि0-जवाहरनगर 5.अनिल कुमार पुत्र राम सिंह नि0 जवाहरनगर 6.अनिल माथुर पुत्र रामभरोसे नि0जवाहरनगर 7.जगदीश पुत्र सियाराम नि0नगला तेज सिंह 8 उमाशंकर पुत्र राजकुमार नि0 नगला तेज सिंह 9.योगेश कुमार पुत्र रतीराम नि0 नगला तेज सिंह 10.दिनेश पुत्र नैन सुख नि0-अर्जुन पुर कदीम 11.रजनेश उर्फ चित्रा पुत्र मुन्ना लाल नि0 अशोकपुर समस्त थाना अमापुर जनपद कासगंज को मौके से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 6500 रुपये नकद एवं जुआं खेलने की सामग्री आदि बरामद किए गये हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना अमांपुर पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैl

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…