जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की कड़ी सतर्कता के चलते उनके निर्देश पर आज आबकारी विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब की सूचना पर पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया…
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की कड़ी सतर्कता के चलते उनके निर्देश पर आज आबकारी विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब की सूचना पर पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि अगर शराब बेचते पकड़े गये तो रासुका में चालान होगा। वहीं बदायूं बार्डर स्थित अटैना पुल पर पुलिस बल में बढ़ोत्तरी की गई है। आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानीी की जा रही है।
लाॅक डाउन के दौरान गांव क्षेत्रों में कच्ची शराब के धंधे की सूचना पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र ंिसह की तिरछी निगाह के बाद आबकारी निरीक्षक शरद कुमार और नीरज तिवारी के नेतृत्व में सर्च अभियान कराया गया। कोतवाली के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ आबकारी विभाग में गांव नगला मुकुट, राई चिनहटपुर आदि गांवों में सर्च अभियान चलाया। अटैना पुल पर बाहरी आने-जाने वालों को रोका गया। यहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया। उधर कमालगंज थाना क्षेत्र काली नदी पुल पर बनाये गये बेरियर पर आज चैकसी तेज की गई है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह खुद पल-पल की व्यवस्थायें संवारने में जुटे हैं
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…