लाॅक डाउन का निरन्तर सराहनीय प्रयासों के साथ पालन कराने में जुटी जाबांज खाकी और आबकारी विभाग…
फर्रुखाबाद। चल रहे लाॅक डाउन का निरन्तर सराहनीय प्रयासों के साथ पालन कराने में जुटी जाबांज खाकी और आबकारी विभाग ने बीती रात ताबड़तोड़ दबिशें देकर रामलीला गड्ढा मोहल्ले में हजारों लीटर लहन व कच्ची शराब बरामद कर नष्ट की। क्षेत्राधिकारी नगर एमएल गौड के निर्देशन में पुलिस ने घर-घर सघन तलाशी की। आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता, नीरज गुप्ता और शरद कुमार भी मयटीम डटे रहे।
अवैध श्राब के धंधे की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की टेढ़ी निगाह के बाद पुलिस चैकन्नी है। मुखबिर की सूचना पर सीओ सिटी एमएल गौड और शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डे व भारी पुलिस बल ने मोहल्ला रामलीला गड्ढे में सघन चेकिंग अभियान के तहत छापामारी कर हजारों लीटर लहन बरामद कर उसे नष्ट किया। पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी से यहां अफरातफरी मच गई। लोग छतों से कूद-कूद कर भागे।
खफा शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डे ने ऐलान किया कि अवैध शराब के कारोबारी या तो नगर छोड़ दें या फिर धंधा। राष्ट्र हित में यह बुराई बर्दाश्त नहीं
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…