उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एव पूर्व विधायक रणजीत रावत का प्रयास…

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एव पूर्व विधायक रणजीत रावत का प्रयास…

लॉक डाउन के समय, रामनगर क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे, भूखा ना सोए, 29वे दिन भी जारी रहा…

उत्तराखंड:- आज दिनांक 25अप्रैल 2020 को, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एव पूर्व विधायक रणजीत रावत का प्रयास, इस लॉक डाउन के समय,रामनगर क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे, भूखा ना सोए,29वे दिन भी जारी रहा। रणजीत रावत ने बताया कि आज रामनगर कांग्रेस जन की बनी विभिन्न टीमों द्वारा जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई।आज चिल्किया एव पीरुमदारा मे जिन जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री की अति आवश्यकता थी उनको घर-घर जाकर राहत सामग्री वितरित की गई। चिल्किया एव पीरुमदारा मे अजय महता,रवि ठाकुर,मुकेश कुमार मौजुद रहे। मालधन क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को घर-घर जाकर राहत सामग्री वितरित की गई।मालधन क्षेत्र में,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद ,शंकर लाल उजाला , देवेन्द्र चंदोला मौजुद रहे।रणजीत रावत ने बताया कि आज भलोंन एव पाटकोट मे घर- घर जाकर हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए गये। एवं लोगों को इस कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया। भलोंन एव पाटकोट मे रणजीत रावत , पाटकोट ग्राम प्रधान श्रीमती छाया पान्डे ,भलोंन ग्राम प्रधान मनमोहन पाठक, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहन त्रिपाठी श्रीमती अंजलि घोष ,महेश चंद्र पान्डे मौजुद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट