कोरोना लाॅकडाउन में जिस तरह पुलिस ने घरों से दूर रहकर ड्यूटी निभाई, उसे लेकर सामाजिक लोग उनकी सराहना करते नहीं थक रहे…
फर्रूखाबाद। कोरोना लाॅकडाउन में जिस तरह पुलिस ने घरों से दूर रहकर ड्यूटी निभाई, उसे लेकर सामाजिक लोग उनकी सराहना करते नहीं थक रहे। उनकी ओर से कस्वा राजेपुर तिराह में जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को समाज सेवा के लोगो से राजेपुर कस्वा में पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया। फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। समाज सेवियों ने कहा कि पुलिस कर्मी जनता की सेवा लगातार कर रहे हैं। पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहकर जनता कफर््यू व लाॅक डाउन का पालन करा रहे हैं और जनता को लाॅक डाउन के बारे में जागरूक कर रहे हैं। समाजसेवी ज्ञानेंद्र बाबू दुवे ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह अजय यादव उर्फ लल्ला सेवक सिह मोनू रवि ववित दुर्गेश वलशेर आदि लोग मौजूद रहे। इस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार को समाजसेवियों ने माला पहनाकर सम्मानित एसआई संजय यादव को माला फूल व मास्क ग्लव्स दिए स्वागत किया पुलिसकर्मी मौजूद रहे कस्वा में ग्रामीण पुलिस की सराहना कर रहे हैं। भाई समाजसेवियों ने पुलिसकर्मियों को मास के खिलाफ माला फूल स्वागत किया
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…