सोशल डिस्टेंसिंग व लाॅक डाउन की धज्जियाँ उडाने वालों की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने कस्बे में निकल लोगो को खदेडा…
फर्रूखाबाद। सोशल डिस्टेंसिंग व लाॅक डाउन की धज्जियाँ उडाने वालों की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने कस्बे में निकल लोगो को खदेडा है। इतना ही नहींे कडी चेतावनी देेते हुए सभी से घरों में रहने की अपील भी की है।
बतातें चले कि राजेपुर क्षेत्र मेें सुबह सात बजे किराने की दुकानें खुल जाती है। जहां लोगों की भीड उमड पडती है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडती नजर आ रही है। यहीं नहीं सडको पर लोगो का आवागमन जारी है। जब यह जानकारी थानाध्यक्ष जयंती प्रसादद गंगवार को हुई तो उन्होने नगर में निकल जायजा लिया औैर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को खदेडा। इतना ही नहीं अन्य किराने की दुकान छोडकर अन्य दुकानें भी लोगांे ने खोल रखी है। जिन्हे पुलिस ने बंद कराया और सभी से अपील की है कि लाॅक डाउन और सोशल डिस्टंेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…