आपसी विवाद हो जाने के कारण पत्नी ने घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या…
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत…
रुपईडीहा(बहराइच) रुपईडीहा थाना क्षेत्र के कैलाशपुर झूमन गांव मे पति, पत्नी मे आपसी विवाद हो जाने के कारण पत्नी ने घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने लाश को पंचमाना कर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच पी0एम0हाउस भेज दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम ग्राम पंचायत कैलाश पुर झूमन गावँ के मजरा बस्ती गांव मे मृतका मीना देवी 22 वर्ष से उसके पती धर्मेंद्र रैदास से कुछ आपस मे कहा सुनी हो जाने के कारण घर मे ही मौका पाते ही पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि लगभग दो वर्ष पूर्व धर्मेंद्र रैदास निवासी बस्तीगाँव की शादी थाना मोतीपुर के ग्राम गौडहरिया निवासी रामसनेही की पुत्री मीना देवी के साथ हुई थी। मृतका मीना देवी के अभी तक कोई औलाद नही हुई थी। इस सम्बन्ध मे मृतका के पिता रामसनेही ने रुपईडीहा थानेमे प्रार्थना पत्र दिया है। इस सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या कि आत्महत्या हैं।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…