जिले में एक और निकला कोरोना पाॅजीटिव, प्रशासन में हड़कंप…
गांव को किया गया सील, परिवार के सदस्यों के लिए गए सैम्पल…
इटावा- ताखा आगरा के पारस हास्पिटल मे अपनी पत्नी का इलाज कराने वाले रिटायर्ड फौजी पति को भी हुआ कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद ताखा के सुतियानी गांव को किया गया सील गांव मे सभी परिवारों के एक एक सदस्य के सैंपिल लेने के लिए स्वास्थ्य टीम जुटी हुई है रिटायर्ड फौजी ने अस्पताल से वापस गांव आने के बाद कई लोगों के साथ चिलम से दम लगाई थी।
आगरा के पारस हास्पिटल में दस दिन रूककर अपनी पत्नी का इलाज कराने बाले फौजी पति को 14 अप्रैल को उस समय आयसोलेट किया गया था जब जानकारी मिली थी कि इलाज करने बाले डाक्टर को भी कोराना है गुरूवार की देर शाम फौजी की रिपोर्ट पोजिटिव आने पर हडकंप मच गया। आज सुबह सीडीओ राजा गणपति आर, एसडीएम नंदप्रकाश मौर्य के साथ गांव मे पहुचे तो सीएमओ डा. एनएस तोमर ने पूरे गांव मे सैनाटायज कराया। मौके पर पहुंची टीम भी गांव वालों के हर परिवार से एक एक व्यक्ति का सैंपिल ले रही है। एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने पूरे गांव को सील कर दिय है। गांव के आसपास से निकलने बाले तीनो मार्गो पर बैरियर लगा दिए गए हैं फौजी की तीनो बेटियों को भी अभी सुतियानी मोड़ पर बने कोरंटायन सेंटर मे क्वारंटायन किया गया है वही उनका भी सैंपिल लिया गया है। प्रशासन ने जब फौजी की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाई तो पता चला वह अभी तक दो दर्जन लोगों के संपर्क में आया है वह पांच लोगो के साथ बैठकर चिलम से कई बार दम लगा चुका है। एक डेरी पर कई बार दूध बेचने के साथ रतनपुर गांव मे एक नाई से बाल भी कटवाने गया था। एसडीएम एनपी मौर्य ने बताया सभी लोगो को भी खोजकर उनका सैंपिल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। जबकि फौजी को इटावा से कन्नौज जिले के हास्पिटल में आयसोलेट किया गया है। इस दौरान सीओ भरथना आलोक प्रसाद, थानाध्यक्ष जेपी सिंह मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…