स्कूलों द्वारा ऑनलाइन व्हाट्सएप के जरिए बच्चों को दी जा रही शिक्षा…
अध्यापकों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को दिया जा रहा होमवर्क…
कोरोना वायरस महामारी के चलते स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर संकट वही विद्यालयों की तर्ज पर अब बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण दिया जा रहा है इसके लिए शिक्षकों ने छात्रों व अभिभावक का सम्मिलित ग्रुप सोशल मीडिया पर बनाया है , जिसके जरिए छात्रों को गृह कार्य दिए जाने के साथ ही नई कक्षा की विषय सामग्री की भी जानकारी दी जा रही है। प्रधानमंत्री के द्वारा करोना महामारी के कारण लॉक डाउन घोषित किया गया है, जिसके चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं ,ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही थी । प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा मोहनलालगंज लखनऊ के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों का ऑनलाइन शिक्षण कार्य कर रहे हैं l प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमने सहायक अध्यापिका वंदना यादव, शिक्षामित्र विशेश्वर व राम कुमारी से ऑनलाइन शिक्षण करने के लिए बात की तो वह सभी सहर्ष तैयार हो गए, उन्होंने कहा इसी बहाने हम सभी को बच्चों से जुड़ने का मौका मिलेगा l इसके लिए सर्वप्रथम बच्चों व अभिभावकों से बात की बच्चों और अभिभावकों की खुशी का ठिकाना न रहा l इसके बाद हमने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया जिसका नाम “गुमानी खेड़ा के कोहिनूर “रखा इस ग्रुप में हमने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव तथा विद्यालय प्रबंध समिति को भी जोड़ा वह भी बच्चों अभिभावकों से संवाद स्थापित करते है हम लोग प्रतिदिन बच्चों को गृह कार्य देते हैं, बच्चे अपनी कॉपी पर गृह कार्य करके फोटो खींचकर ग्रुप में डाल देते हैं हम लोग कॉपी को चेक करते हैं तथा बच्चों की हौसला अफजाई भी करते हैं। बच्चे व अभिभावक बहुत खुश हैं अभिभावक भी ग्रुप की मॉनिटरिंग करते हैं तथा अपनी बात ग्रुप में रखते हैं l ग्रुप में अंग्रेजी सीखो कार्यक्रम एपिसोड का ऑडियो डाला जाता है जिसे बच्चे सुनते हैं तथा जरूरी चीजें अपनी कॉपी पर नोट भी करते हैं । ग्रुप में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से शिक्षण कार्य के साथ-साथ बच्चों के सवालों के जवाब अध्यापकों द्वारा दिए जाते हैं l
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…