ट्राली से कुचलकर पुलिस के जवान की हुई मौत, मचा कोहराम…

ट्राली से कुचलकर पुलिस के जवान की हुई मौत, मचा कोहराम…

अप्रैल शनिवार 11-4-2020 इलाहाबाद/उत्तर प्रदेश: जनपद के मोहब्बतगंज ठकुरी का पुरवा स्थित यमुना कछार के पास कल यानि शुक्रवार की देर शाम को बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर सिपाही की मौत हो गई। घटना तब जब पुलिस अवैध बालू खनन करने वालों को पकड़ने पहुंची थी। सूचना पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। सिपाही की मौत से कोहराम मचा रहा।

मिली जानकारी के अनुसार एग्रीकल्चर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही रवि पांडेय (35) पुत्र सत्यदेव पांडेय मूल रूप से बड़का लौहार, बड़हरा थाना, भोजपुर, जिला आरा, बिहार का रहने वाला था। वह अपने साथी हेड कांस्टेबिल मनोज राय, चौकी इंचार्ज एग्रीकल्चर तरुणेंद्र त्रिपाठी व एक अन्य दरोगा के साथ शुक्रवार रात मोहब्बतगंज के ठकुरी का पूरा गांव के यमुना कछार में अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंचा था।
अचानक पुलिस को सामने देख बालू लादकर जा रहे लोग ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ने के प्रयास किया तो उनकी गाड़ी बालू में फंस गई। उधर रवि ने गाड़ी से उतरकर ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया और इसी दौरान ट्राली ट्राली पलट गई। जिसके नीचे दबने से रवि की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, मौके पर मिला ट्रैक्टर मोहब्बतगंज के राजबहादुर का है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…