वाराणसी में तैनात इस आईपीएस की कविता ‘मैं खाकी हूं’ को आवाज देगें सुपर स्टार अक्षय…

वाराणसी में तैनात इस आईपीएस की कविता ‘मैं खाकी हूं’ को आवाज देगें सुपर स्टार अक्षय…

अप्रैल शनिवार 11-4-2020 वाराणसी/उत्तर प्रदेश: वाराणसी में तैनात एसपी सुरक्षा आईपीएस सुकीर्ति माधव की कविता मैं खाकी हूँ काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। इनकी कविता को अब सुपर स्टार अक्षय कुमार भी आवाज देगें। मीडिया पर चर्चित इस कविता को नासिक के पुलिस कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटिल ने आवाज दिया है लेकिन इसकी रचना वाराणसी में तैनात एसपी सुरक्षा आईपीएस सुकीर्ति माधव की है। आईपीएस सुकीर्ति माधव ने वर्ष-2017 में इसे रची थी। वह उस वक्त मेरठ के कंकरखेरा में बतौर थानाध्यक्ष तैनात थे। विश्वास नांगरे पाटिल ने अभिनेता अक्षय कुमार से इसे अपनी आवाज देने की अपील की है। अक्षय तैयार भी हो गए हैं।

मैं खाकी हूं
दिन हूं रात हूं
सांझ वाली बाती हूं
मैं खाकी हूं
आंधी में
तूफान में
होली में
रमजान में
देश के सम्मान में
अडिग कर्तव्यों की
अविचल परिपाटी हूं
मैं खाकी हू

सुकीर्ति माधव ने बताया कि पुलिस किन परिस्थितियों काम करती है, इसे उन्होंने अंडर ट्रेनिंग कंकरखेरा में थानाध्यक्ष के रूप में समझा। उस दौरान पुलिसकर्मियों पर दबाव को महसूस किया। उनकी जिंदगी को करीब से देखा कि किस तरह एक अफसर से लेकर सिपाही तक मेहनत करता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…